Tuesday, October 20, 2015

भारतको फरिदाबादमा दलित परिवारलाई ज्युदै जलाइयो


कात्तिक 0३, विभेद विरुद्ध अभियान ।
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में एक दलित परिवार को जिन्दा जला दिया गया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी घायल हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

सदमे में हैं बच्चों के पिता
हमले में घायल जितेन्द्र सदमे में हैं। उनका आरोप है कि मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे उसके घर में कई सवर्ण जाति के लोग दाखिल हुए और पेट्रोल डालकर उनके परिवार को जिन्दा जला दिया। इस घटना में जितेन्द्र का दो साल का बेटा वैभव और करीब एक साल की बेटी दिव्या की मौत हो गई जबकि पत्नी रेखा और वह खुद घायल है।


छावनी में तब्दील गांव
घटना के बाद पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। घटना की जगह पर फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच की। हालांकि पुलिस को ऐसा कोई चश्मदीद नहीं मिला जिसने आरोपियों को देखा हो। चौंकाने वाली बात यह है कि जितेन्द्र के परिवार को एक साल से सुरक्षा में छह पुलिसकर्मी मिले थे, लेकिन उनकी मौजूदगी में कैसे किसी ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

यह था मामला
सुनपेड़ गांव में करीब 20 फीसदी आबादी दलितों की है और 60 फीसदी सवर्ण हैं। गांववालों और पुलिस से पूछताछ के बाद पता चला कि अक्टूबर 2014 में गांव के सवर्ण और दलित परिवार के कुछ लड़कों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद 5 अक्टूबर 2014 को दलित जितेन्द्र के परिवार के कुछ लोगों ने तीन सवर्ण लड़कों भरतपाल, मोहन और पप्पी की हत्या कर दी जबकि इस घटना में तीन सवर्ण घायल भी हुए थे। इस मामले में 11 दलितों को गिरफ्तार किया था।


आरोप है कि इस घटना के बाद से ही एक ही सवर्ण परिवार के लड़के दलित परिवार को परेशान कर रहे थे। वहीं सवर्ण छिद्दा सिंह का परिवार जिस पर जितेन्द्र के परिवार को जिंदा जलाने का आरोप लगा है उनके घर के बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा है। हालांकि अधिकतर घरों में ताले बंद हैं। आरोपियों के परिवार का कहना है कि दलित जितेन्द्र के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

गांववालों का कहना है कि यह झगड़ा सिर्फ दो परिवारों का है, जिसके चलते पिछले एक साल से गांव का माहौल खराब हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना को पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
नोट :- NDTV बाट साभारित यो समाचार जस्ताको त्यस्तै हिन्दी भाषामा राखिएको छ ।
-एड्मिन

No comments:

Post a Comment