दलित सम्मान के लिए मार्च निकाला जाएगा

Dec 4, 2014-प्रस, नई दिल्ली : नैशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित ऑर्गेनाइजेशंस और सहयोगी संगठन (राष्ट्रीय दलित महासभा, राष्ट्रीय दलित महिला आंदोलन और आदिवासी अधिकारी आंदोलन) इस साल भी 6 दिसंबर को डॉ भीमराव आंबेडकर की 58वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। 4 दिसंबर को रामलीला मैदान में राष्ट्रीय दलित आदिवासी अधिकार सम्मेलन होगी, वहीं 5 दिसंबर को रामलीला मैदान से संसद भवन तक दलित सम्मान मार्च निकाला जाएगा और उसके बाद संसद मार्ग पर दलित महासभा आयोजित की जाएगी।
5 दिसंबर को रंगभेद के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले नेल्सन मंडेला की पुण्यतिथि भी है। इसे देखते हुए महासभा के माध्यम से दलित आदिवासियों के मुख्य अधिकारों से जुड़ी कुछ मांगें भी सरकार के सामने रखी जाएंगी। महासभा में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी, उनमें जमीन और जंगल पर आदिवासियों का पहला अधिकार, निजी व सरकारी क्षेत्र की नौकरियों और सरकारी बजटों में दलितों के लिए न्यायपूर्ण हिस्सा, शिक्षा और रोजगार जैसी दलित आदिवासियों की चिंताएं, विकास के लिए सशक्तिकरण जैसे प्रमुख मसले शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment